सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला कारागार नंबर-2 में कार्यक्रम आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों द्वारा शुक्रवार को स्थानीय जिला कारागार नंबर-2 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कारागार महानिदेशक द्वारा प्रदेश की सभी जेलों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिला कारागार में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि 11 से 13 अगस्त तक प्रत्येक घर, सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों के कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, पुलिस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित प्रत्येक स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम में स्वच्छता, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, जल शक्ति अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लोक अदालत, मौलिक अधिकार आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक दयानंद मंदौला, उप-जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह, लोक कलाकार अनिल कुमार, महाबीर सिंह, आजाद सिंह, सुरजभान, मनोज कुमार, मनजीत सिंह, निरंजन आदि उपस्थित थे।


Posted On :  01 Aug, 2022