एस्पायरिंग हरियाणा 2022 के अंतर्गत छात्र और छात्राओं ने प्रदर्शित किए अनूठे मॉडल्स

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : एस्पायरिंग हरियाणा प्रदर्शनी में मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा अनूठे मॉडल्स प्रदर्शित किए। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिकों ने भी इन मॉडल्स की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के ये मॉडल्स अनुसंधान एवं विकास, कृषि, पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे को विकसित करने की दिशा में बेहद अहम हैं। प्रदर्शनी में दूसरे दिन जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी, डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डीसी हैंडीक्राफ्ट, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी, जल शक्ति मंत्रालय, नेशनल जूट बोर्ड, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने युवाओं से अपने अनुभव सांझा करने के साथ-साथ इंटरैक्टिव सत्र में सवालों के जवाब भी दिए।
इस अवसर पर डॉ प्रतिमा गुप्ता, उर्मिला सैनी, बीजेपी ओबीसी मोर्चा से भाजपा नेता महावीर प्रसाद, महिपाल, सुभाष ढिंगरा, प्रोमिला पुनिया, सतीश कुमार, सुरलिया, कैप्टेन नरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सिंह सैनी, अशोक गांधी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On :  01 Aug, 2022