मुख्यमंत्री राहत कोष के द्वारा 5 आवेदकों के आवेदन पत्रों को दी गई स्वीकृति

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को शीघ्र उपलब्ध होगी।
यह जानकारी मेयर गौतम सरदाना ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, नगराधीश विजया मलिक, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती उपस्थित थी। मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत रोगी आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे। आवेदन की जांच पड़ताल के उपरांत जनप्रतिनिधियों की कमेटी तत्परता के साथ इसे स्वीकृति प्रदान करेगी, ताकि रोगी को शीघ्र आर्थिक सहायता का लाभ मिल सके।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न प्रकार की 25 गंभीर बीमारियां जिनमें कैंसर, किडऩी, ह्रïदय रोग आदि शामिल हैं, रोगी  को अधिकतम 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि वीरवार को संपन्न हुई बैठक में 5 व्यक्तियों के आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On :  01 Aug, 2022