हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : समाजसेवी अशोक गोयल मंगाली वाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने रोजमर्रा की जरूरतों जैसे अनाज , दाल , आटा, पनीर , दूध, दही और इलाज आदि बुनियादी चीजों को जीएसटी के दायरे में लाकर आम जनता पर महंगाई का दुगुना बोझ डाल दिया है । मंगाली वाला ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए संविधानिक एजेंसियां सीबीआई व ईडी का दुरुपयोग करके नेताओं की आवाज दबाने में लगी हुई है । जो कि देश के हित में नहीं है । केंद्रीय सरकार महंगाई को रोकने की बजाय लगातार टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता पर पहले से कई गुना महंगाई का बोझ डालकर गरीबों के मुंह से निवाला सीने में लगी हुई है । सरकार को देश व प्रदेश में महंगाई कम करने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए।
Posted On : 01 Aug, 2022