प्रधानमंत्री मोदी के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के छाया चित्र व संस्मरण होंगे संग्रहित : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा प्रभारी रहते समय पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ लिए गए छाया चित्रों का संग्रह किया जाएगा। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चित्र व संस्मरण मांगे गए हैं।
इस संबंध में पार्टी जिला कार्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने की। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल के मार्गदर्शन में हुई इस बैठक में अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी लगभग सात वर्ष तक हरियाणा के प्रभारी रहे हैं। इसके बाद वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने और तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रूप में प्रतिनिधित्व करने के बाद वे वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के हरियाणा प्रभारी रहते हुए बहुत से कार्यकर्ताओं को उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। बहुत से कार्यकर्ताओं के पास उस समय के संस्मरण व चित्र भी होंगे। ऐसे में पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कार्यकर्ताओं के उस समय के छायाचित्रों का संग्रह किया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि यदि किसी के पास इस तरह के छाया चित्र या संस्मरण है तो पार्टी को उपलब्ध करवाएं ताकि उसे संग्रह में शामिल किया जा सके।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उस समय नरेन्द्र मोदी के साथ काम कर चुके श्रीनिवास गोयल ने इस अवसर पर कहा कि संस्मरण व छाया चित्र संग्रहित करने का निर्णय सराहनीय है। इससे एक यादगार बनी रहेगी और कार्यकर्ता भी अपने को गौरवांवित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ा है।
पार्टी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में आए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपने संस्मरण बताए और कहा कि ऐसे बहुत से कार्यकर्ता है, जिन्होंने उस समय श्री मोदी के साथ काम किया है। पार्टी के निर्णय से ऐसे कार्यकर्ता प्रसन्न नजर आए।
बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि सैनी, वरिष्ठ नेता रामस्वरूप पोपली व फकीर चंद शर्मा, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला उपाध्यक्ष अशोक कनौजिया व कृष्ण बिश्नोई, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा पांचाल, रामफल नैन, बाबूलाल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सीमा गैबीपुर, अनिल कैरो, प्रवीण सैनी, महेन्द्र खोवाल, रवीना, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा व सतीश सुरलिया, संजय सेहरा, राकेश गुलाटी, सुभाष मल्होत्रा, रामचंद्र गुप्ता, रमेश चंद्र आर्य, सुधीर पांचाल, सतपाल शर्मा, सह मीडिया प्रभारी मनोज रहेजा, प्रोमिला पूनिया, सीमा शर्मा, सुशील कुमार, बलराज सिंह व वीरेंद्र पांचाल सहित अन्य भी उपस्थित रहे।


Posted On :  01 Aug, 2022