हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य विजन 2047 के तहत बिजली के क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों एवं भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं/परियोजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय आजाद नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में बिजली निगम द्वारा आयोजित बिजली महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। बिजली विकास की धुरी है तथा किसी भी क्षेत्र की प्रगति बिजली के बिना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के पश्चात देश ने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना प्रौद्योगिकी, पेयजल सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के स्वप्र को साकार करने में ऊर्जा क्षेत्र की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि बिजली निगमों द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गई हैं। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की रही है।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति करने के लिए राज्य सरकार द्वारा म्हारा गांव-जगमग गांव योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत हिसार जिले के 85 गांवों में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली दी जा रही है तथा 78 गांवों में बिजली देने का कार्य प्रगति पर है। निगम द्वारा 90 गांवों में इस योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभिन्न कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं तथा उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम में बिजली संबंधी योजनाओं के बारे में नागरिकों को अवगत करवाने पर विद्यार्थियों की प्रशंसा की।
बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता एसएस राय ने डिप्टी स्पीकर का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि 132 केवी के दो, 33 केवी के 14 नए पावर हाउस बनाए गए हैं। 15 नई 33 केवी की लाइनें, 118 नए 11 केवी फीटर, 2418 सर्किट किलोमीटर की 11 केवी लाइन व 384 सर्किट किलोमीटर की एलटी लाइन बिछाई गई है। जिले में 9 हजार 282 उपभोक्ताओं के परिसरों में नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न बिजली घरों की क्षमता में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ नए बिजली घरों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर मालवाल, तरूण जैन, भूप सिंह खिचड़, बलजीत फोगाट, कृष्ण सरसाना, पिंकी शर्मा, दलबीर बेंदा, जगत सिंह कैमरी, ओमपति, राजपाल, श्योराण, बीबीएमबी के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता तरुण दिवान, कार्यकारी अभियंता विजेंद्र लांबा, भीमसेन, अनिश अरोड़ा सहित बिजली निगम के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 01 Aug, 2022