हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालसमंद में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य के तहत बिजली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य सोनाली फोगाट ने शिरकत की।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए सोनाली फोगाट ने कहा कि राष्ट्र ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की। बिजली निगमों द्वारा उत्पादन, वितरण एवं संप्रेषण की दिशा में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। बिजली के उत्पादन में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीणों क्षेत्रों में भी निर्बाध रूप से बिजली की पूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना को प्रभावशाली ढंग से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत जिले के 85 गांव को 24 घंटे बिजली दी जा रही है तथा 78 गांव में बिजली देने का कार्य भी प्रगति पर है। निगम द्वारा 90 गांवों में इस योजना के तहत शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिजली की योजनाओं के बारे में किए गए उल्लेख की भी प्रशंसा की। नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली विद्यार्थियों प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता एसएस राय ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों का स्वागत करते हुए कहा कि बिजली के क्षेत्र में हिसार जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। जिले में 132केवी के दो, 33केवी के 14 नए पावर हाउस बनाए गए हैं। 15 नई 33 केवी की लाइनें, 118 नए 11 केवी फीडर, 2 हजार 418 सर्किट किलोमीटर की 11केवी लाइन व 384 सर्किट किलोमीटर की एलटी लाइन बिछाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 9 हजार 282 नए वितरण फार्मर भी लगाए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध गुणवत्ता की बिजली मिलने लगी है। विभिन्न बिजली घरों की क्षमता में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ नए बिजली घरों का निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है।
इस अवसर पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के एडिशनल एसई तरुण दीवान, डिप्टी डायरेक्टर विशाल दहिया, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र लांबा, अनीश अरोड़ा, भीमसेन, बीईओ धर्मपाल, मंडल अध्यक्ष सूरजभान महला, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम कासनियां, विजेंद्र जास्ट, अंजनी गर्ग, स्कूल की प्राचार्या प्रकाश देवी, अंजू बाला सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली अध्यापक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
Posted On : 01 Aug, 2022