नगर पालिका परिषद हाथरस, धीरज वर्मा : हाथरस। 3 साल से बरातघर के काम को रोकने के आरोपी नगर पालिक निर्माण विभाग के ऐई ,जेई एवँ ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग एवँ नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांगों को लेकर नगर पालिका प्रांगण में भाजपा सभासदों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया एवँ जमकर नारेबाजी की। सभासद बरसात में भीगते हुये प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही करने पर भाजपा सभासदों का धरना 17 वें दिन भी जारी रहा।
वार्ड 16 के अधूरे बरातघर के काम को रोकने के आरोपियों सभासदों का कहना है कि नगर पालिका एवँ जिला प्रशासन द्वारा बरातघर मामले में आरोपियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। कार्यवाही नही होने पर विरोध स्वरूप आज पालिका प्राँगण में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया । सभासदों का कहना है कि अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा ऐई निर्माण एवँ ठेकेदार को दोषी मानते हुये 18 जून को पत्र लिखकर कार्यवाही की संस्तुति की है तो जिला प्रशासन कार्यवाही क्यों नही कर रहा। सभासदो ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है।
बता दें कि वार्ड 16 की फ्रेंड्र्स कॉलोनी में अवस्थापना निधि से बरातघर का निर्माण होना था । यह बरातघर 7 जून 2019 तक ठेकेदार को पूरा करना था लेकिन ठेकेदार ने दो साल से काम बंद कर दिया है वहीँ बरातघर का काम पूर्ण न होने के बाबजूद ठेकेदार को 8 लाख का भुगतान भुगतान करना पालिका कर्मियों एवँ ठेकदार की मिलीभगत को प्रदर्शित करता है। सभासद श्री भगवान वर्मा का कहना है कि जब तक निर्माण विभाग के जेई ,ऐई एवँ ठेकदार के खिलाफ कार्यवाही नही होगी वह धरना खत्म नही करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप शर्मा , श्री भगवान वर्मा ,वीरेंद्र माहौर , नारायण लाल , निशान्त उपाध्याय , राजेन्द्र गोयल , सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर ,सभासद प्रतिनिधि हिमान्शु मिश्र आदि मौजूद रहे।
Posted On : 31 Jul, 2022