बीकानेर, राजस्थान, संवादाता सज्जन सिंह चारण : जोधपुर जिले की उप तहसील घंटियाली तहसील बाप के ग्राम लूणा मे स्वयं -भू झोलाछाप चिकित्सक भंवर लाल गोरछिया पिछले लंबे समय से स्वयं-भू चिकित्सक बन कर स्वयं की महादेव मेडिकल एंड क्लीनिक के नाम से फर्जी तरीके से नर्सिंग होम संचालित कर रहा है |इस नर्सिंग होम को पूर्ण रूप से अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में कहीं पर भी उसका पंजीकरण नहीं करवाया गया है |फर्जी डॉक्टर भंवरलाल गोरछिया के पास कोई भी वैध डिग्री या डिप्लोमा नहीं है ग्रामीण क्षेत्र के अनपढ़ व्यक्तियों के साथ जांच व इलाज के नाम पर ठगी करता आ रहा है और अपने नर्सिंग होम मरीजों को भर्ती कर इलाज के नाम पर मोटी ठगी करता आ रहा है| जबकि पिछले दिनों मैं इसी प्रकार के फर्जी स्वयं-भू घोषित झोलाछाप चिकित्सक अवतार सिंह के खिलाफ की गई शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर ग्राम चाखु तहसील बाप स्थित झोलाछाप डॉक्टरों अवतार सिंह के द्वारा संचालित नर्सिंग होम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जोधपुर व खंड चिकित्सक अधिकारी बाप जिला जोधपुर के द्वारा नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया | इसी प्रकार ग्राम लूणा तहसील बाप मे संचालित हो रहे फर्जी नर्सिंग होम को तुरन्त प्रभाव से सीज कर संचालन के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करना अति-आवश्यक है|ताकि आमजन अनपढ़ भोले भाले ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य के साथ वह आर्थिक स्थिति के साथ हो रहे खिलवाड़ को अति शीघ्र राहत प्रदान की जानीअति आवश्यक है|
Posted On : 27 Jul, 2022