जोधपुर, जगदीश सीरवी : सीरवी समाज भवन मय छात्रावास दिल्ली की वर्तमान समय में आवश्यकता व उद्देश्य, एक साल शिक्षा के नाम अभियान के तहत दिल्ली समाज के दल, जिसमें दिल्ली समाज के अध्यक्ष,श्री भंवरलालजी परिहारिया, सचिव श्री शोभारामजी बरफा व छात्रावास मिशन के समन्वयक, श्री गोपारामजी पंवार द्वारा वातावरण निर्माण मय जनजागरण अभियान को लेकर दि. 01.07.2022 को बैंगलोंर से शुरू कर प्रथम चरण के 25 दिवसीय अभियान दि. 25.07.2022 को बैंगलोंर में ही सम्पन्न किया। इन 25 दिनों के प्रवास में दल द्वारा प्रान्तीय महासभाओं की बैठक व कहीं कहीं पर क्षेत्रीय बडेर वाईज बैठक कर - चैन्नई, वैलूर, हैदराबाद, बैंगलोंर व मैसूर क्षेत्रों में जनसम्पर्क व वातावरण निर्माण किया गया।
दिल्ली छात्रावास को लेकर किये गए वातावरण निर्माण में सभी अग्रणी महानुभावों का एक ही मत सामने आया कि दिल्ली छात्रावास शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के प्रतीक के साथ मील का पत्थर साबित होगा तथा समाज की प्रशासन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए होनहारों को उच्च प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों व उच्च अध्ययन के लिए दिल्ली छात्रावास की महती आवश्यकता है ओर अखिल भारतीय सीरवी समाज को जल्द से जल्द आगे बढ़ कर योगदान की पहल करनी होगी।
आगामी भादवी बीज वि. स. 2079 दि. 29.08.2022 पर बड़े पैमाने पर अधिकांश संस्थाओं द्वारा प्रस्ताव लेकर तथा व्यक्तिगत रूप से भी शिक्षाप्रेमी दानदाताओं व भामाशाहों द्वारा अधिक से अधिक सहयोगी का आश्वासन दिया गया। ताकि होनहारों का सपना पूरा हो सके।
गोपाराम पंवार
समन्वयक, दिल्ली छात्रावास
9414412815,
9929717343