उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य के अंतर्गत बालसमंद में कार्यक्रम 28 जुलाई को

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य के तहत 28 से 30 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को गत आठ वर्ष के दौरान बिजली क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों तथा 2047 तक बिजली सुधारीकरण की दिशा में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य के अंतर्गत 28 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बालसमंद, 29 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे सामुदायिक केंद्र गंगवा (आजाद नगर) तथा 30 जुलाई को बाद दोपहर 3 बजे लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिजली निगम, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग तथा जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।


Posted On : 26 Jul, 2022