हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने जल शक्ति अभियान के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरे करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को एनआईसी स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित की गई वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न विभागों के लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा संचयन, पुन: उपयोग एवं पुनर्भरण संरचनाए, पौधारोपण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरण, वाटर शैड विकास तथा जल निकायों से संबंधित विभिन्न कार्य करवाएं जा रहे हैं।
जल शक्ति अभियान की परियोजना अधिकारी पूजा ने विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted On : 26 Jul, 2022