हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : ऑल इंडिया विमुक्त जाति चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम प्रकाश और राष्ट्रीय चेयरमैन भीम सिंह महेशवाल ने सयुक्त ब्यान जारी करते हुए भारत की केंद्र सरकार से ऑल इंडिया विमुक्त जाति चैरिटेबल फाउंडेशन (Reg.) द्वारा मांग का मुख्य उद्देश्य :
====================
भारत देश में लगभग 25 करोड़ की जनसख्या घुमंतु, अर्ध घुमंतु ( DNT) वर्ग को सामाजिक, आवासीय योजनाओं और, शिक्षिक सुविधाओ को लागू करना, देश भर में सावेधानिक हक अधिकार अधिनियम लागू
कर आरक्षण संबधित मंत्रालय द्वारा मिले विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित विकास योजनाओं को लागू करने में सक्षम हो।
जो हमारे देश में शामिल अनेक स्थानों पर अस्थाई रूप में घुमंतू, अर्ध घुमंतू, विमुक्त घुमक्कड़ जातियों को दर बदर जीवन काटना पड़ रहा हैं उसको सुधार कर देश की विकास यात्रा में जोड़ा जाए।
गृह मंत्रालय आदतन अपराधी जन्मजात अपराधी एक्ट CTA को ख़त्म किया जाए। पुलिस एकेडमी में शामिल लिट्रेचर को सुधारा जाए जो CRIMNAL STUDY में हमारे कबीलों को अपराधी नज़र बे इंतेहा अत्याचार कर रहे हैं, हर क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजी रोटी कमाने से रोका जा रहा हैं। ASTROCITY आए दिन बढ़ रही हैं।
देश की हर स्टेट यूनिवर्सिटी में हमारा अच्छा छवि वाला इतिहास पढ़ाया जाए और प्रत्येक DGP ऑफ पुलिस को आदेश जारी कर हमारा DNT लोगों को प्रताड़ना से सुधारा जाए। हमारे कबीले के लोग आज भी पुलिस विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया में टीवी चैनल में, प्रेस क्लब मीडिया में पब्लिक प्लेस में जाति गिरोह से जोड़कर हमारा सामाजिक शोषण किया जा रहा हैं जो ह्यूमन राइट्स का खुलकर खिलवाड़ किया जा रहा हैं। आए दिन बहन बेटियों को अपनी झुग्गी झोपड़ी, कच्ची बस्ती से उठा लिया जाता हैं। विकसित समुदाय के द्वारा घर परिवार में विवाह , शादी में कई रस्मों को ना करने के झगड़े फसाद किए जाते हैं। कई बार SC, ST आयोग में मंत्रियों को शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती हैं ।
इन्ही सब हालत सुधारने को लेकर सामाजिक संगठन को बनाना पड़ता और सब सामाजिक कार्यकर्ता और नेता अपने अपनी स्तर पर मंत्रालय में तालमेल कर रहे हैं। लेकिन सिवाय चिट्ठी के कुछ नहीं मिल रहा है।
अब वर्तमान समय में DNT जागरूक हो गए हैं।
सामाजिक जागरूकता अभियान से राजनीति पार्टियों ने अब हिस्सेदारी देनी शुरू कर दिया है।
बहुत क्षेत्र में हमारे युवा वर्ग केंद्रीय खेलों में सरकारी कर्मचारी अधिकारी के रूप में, सांसद, विधायक, चेयरमैन और
पार्षद, सरपंच नगरपालिका अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मैनेजिंग डायरेक्टर बोर्ड,IAS, IPS, IFS, रेलवे, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, टेलीफोन, बिजली प्लांट विभाग में, खेलों में सरकारी कर्मचारी अधिकारी SDM, भूतकाल से वर्तमान में और भविष्य में शामिल हो गए हैं लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हमको इज़्जत नहीं मिल रही है।
तो किसी एक साहित्यकार ने लिखा है।
करत करत अभ्यास जड़ मति होत सुजान।
रसरी ते आवत ते सिल पर निशान।।
सब लोग मिलकर सरकार को अपने बजट से सामाजिक विकास कर सकते हैं। लेकिन हमारे सामाजिक कार्यकर्ता और नेता राजनीति में शामिल होकर नेताओं की चमचा गिरी अपने वोटिंग से जोड़ कर अपनी पहचान बनाने में लग जाते हैं। बोलते हैं कि हम समाज का काम करते हैं लेकिन करते सब अपनी पहचान बनाने के लिए जुट
कर लक्ष्य को हासिल नहीं करते हैं।
DNT वर्ग केंद्रीय नाम मिला है
रेंके आयोग द्वारा कांग्रेस सरकार में, इदाते आयोग द्वारा रिपोर्ट में शामिल किया है
वन नेशन, वन कास्ट, वन रिज़र्वेशन, देश भर के टोटल बजट में हिस्सेदारी कायम किया जाए। ये सब बातें सरकारी गजट नोटिफिकेशन में बजट में हिस्सेदारी कायम रखने के लिए प्रयास करें ना की आए दिन घड़ियाल आंसू बहाते रहे ।
देश भर की कुल आबादी का सरकारी रिपोर्ट में आंकड़ा DNT का 10% आंकलन किया गया है।
जिस पर सरकार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जाए और हमारा समाज विकास की लहर में शामिल हो जाए।
देश का हर साल का बजट लाखों करोड़ो रुपए है, Seed रिपोर्ट में बजट सत्र में शामिल किया गया है।
हमारे सामाजिक विकास के लिए लगभग सालाना दस हजार करोड़ रुपए खर्च करने की बात करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं है। इसके लिए आपको अपने व्यस्त जीवन से समाज को लेकर आगे चलकर लड़ना होगा।
जागो और जगाओ देश सरकार
द्वारा गजट और बजट प्राप्त करो।
Posted On : 26 Jul, 2022