दिन रात तिरंगा फहराने की अनुमति मिलने से नवीन जिंदल उत्साहित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय ध्वज संहिता (फ्लैग कोड आफ़ इंडिया) में हुए संशोधन से प्रमुख उद्योगपति एवं पूर्व सांसद नवीन जिंदल उत्साहित है । देश का हर नागरिक अब अपने घर और प्रतिष्ठान पर 24 घंटे यानी दिन रात तिरंगा फहरा सकता है ।
    नवीन जिंदल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर इसे बड़ा उपहार बताया है ।
जन जन को राष्ट्रीय ध्वज  फहराने का अधिकार दिलाने वाले नवीन जिंदल ने टि्वटर के माध्यम से केंद्र के फैसले की सराहना की है । केंद्र ने आजादी के 75 साल  पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा पहुंचाने का संकल्प लिया है ।      जिंदल फ्लैग फाउंडेशन के चेयरमैन है । उन्होंने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट ने 2004 के अपने फैसले में देश के नागरिकों को साल के 365 दिन ससम्मान तिरंगा  फहराने  का जो अधिकार प्रदान किया था । जिंदल ने बताया की फाउंडेशन की ओर से अब तक देश में 90 से अधिक विशालकाय ध्वज फहराए जा चुके हैं । उसे देखते हुए कई अन्य देशभक्तों ने भी विशालकाय ध्वज लगाए , जिनकी संख्या कुल मिलाकर अब 450 से अधिक हो गई है, जो कि दुनिया के किसी भी देश मैं लगाए गए विशालकाय झंडों की संख्या से कहीं अधिक है।


Posted On : 26 Jul, 2022