श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने उकलाना व नारनोंद में जलभराव वाले गांवों का दौरा कर अधिकारियों को जल्द निकासी के निर्देश दिए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक रविवार को उकलाना व नारनोंद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और मोके पर उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द जल निकासी किये जाने की हिदायत दी। जल निकासी प्रबंधों का की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को अतिरिक्त पम्प सेट इंस्टाल करने के निर्देश दिए। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने उकलाना के गांव बधावड़, ढांड, खरक पूनिया, छान, गैबीपुर, लितानी व गांव बिठमड़ा तथा नारनौंद के गांव कपड़ो, नाड़ा व गुराना में किसानों से जलनिकासी को लेकर प्रतिक्रिया ली। जन स्वास्थ्य सिंचाई तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य करने की हिदायत दी ताकि जल्द से जल्द पानी की निकासी हो और किसानों की फसलों को बचाया जा सके। उन्होंने अतिरिक्त पंपसेट इंस्टॉल करने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी हिदायत दी कि वे पंप सेट के लिए किए गए प्रबंधों हेतु निर्बाध बिजली की आपूर्ति करें। इस मौके पर एसडीएम राजेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास यादव, जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, अमित बूरा, शेरसिंह बतरा, सरदार गुरुमुख सिंह, शमशेर भुरिया, मनु पूनिया, सतीश पूनिया, धूपसिंह थाकन, जगदीप कुंडू, संदीप खैरी, कृष्ण लितानी, प्रदीप काला, प्रेम खटक, अनूप सहित सिंचाई विभाग, बिजली निगम सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Posted On : 26 Jul, 2022