हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने तथा विद्यार्थियों को सभी प्रकार की शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
वे रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसोद में आयोजित किए गए नागरिक अभिनंदन समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा जल संरक्षण, पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु शपथ भी दिलाई। राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए उपयुक्त स्थल मुहैया करवाने की दिशा में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के लिए शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार बहुत जरूरी है, इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास करें। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत योजनाबद्ध ढंग से कार्य करवाए जा रहे हैं। निर्धारित मापदंड पूरे करने वाले स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर गांवों में विकास कार्य भी करवाए जा रहे हैं।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने ग्रामीणों के अनुरोध पर ई लाइब्रेरी बनवाने, स्कूल में शैड बनवाने, गलियों को पक्का करवाने, कच्चे रास्ते पक्के करवाने सहित विभिन्न कार्यों को पूरा करवाने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, स्कूल की प्राचार्य स्नेहलता शयोकनद, डॉ कमल भ्याण, सुमन, मिनाक्षी, विजयपाल, सुखबीर एवं स्टाफ सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 26 Jul, 2022