उपायुक्त ने एचसीएस परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों पर जाकर किया निरीक्षण

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने रविवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई एचसीएस परीक्षा का विभिन्न केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया।
    उपायुक्त ने आयोग द्वारा संचालित की गई परीक्षा का सी. आर. पब्लिक स्कूल एवं राजकीय महाविद्यालय परिसर में बनाए गए केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एचसीएस परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए शहर के विभिन्न 38 शिक्षण संस्थानों में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एचसीएस की परीक्षा में 14808 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप एवं अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा को परीक्षा का संचालन सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य आनंद शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय परिसर में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी को बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू ढंग से चल रही है।


Posted On : 26 Jul, 2022