भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में 14 निशुल्क सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गये

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :   सफेद मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन करवा कर जरुरतमंद लोग आज केंद्र को आशीर्वाद देते हैं । आपके जन सहयोग से यह केंद्र फल फूल रहा है ।
    केंद्र के अध्यक्ष सीए रामनिवास अग्रवाल एवं सचिव सुरेंद्र कुछल ने बताया कि यह सब जन सहयोग ही है । जो हमें जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करने के लिए उर्जा प्रदान कर रहा है । भगवान श्री तिरुपति बालाजी की भी असीम कृपा बनी हुई है ।  सावन मास के पावन अवसर पर जरूरतमंद व्यक्तियों तथा वृद्धों के आंखों के सफेद मोतियाबिंद के 14 निशुल्क ऑपरेशन किए गए । आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान केंद्र के अध्यक्ष सी ए रामनिवास अग्रवाल , सचिव सुरेंद्र कुछल , ईश्वर दास गोयल बढ़ोपलिया , राधेश्याम सिंगला , मांगेराम गुप्ता, सीताराम मंगल, अजय सिंगल , राजेश जैन ऋषिराज बुडाकिया, विपिन जैन व राजेंद्र अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
केंद्र के अध्यक्ष से रामनिवास अग्रवाल ने कहा आगे भी सावन माह के पावन दिनों में प्रत्येक शनिवार को इसी प्रकार कैंप लगाकर आंखों के सफेद मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किये जाएंगे । अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने निवेदन करते हुए कहा कि सफेद मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्ति समय पर आंखों का ऑपरेशन करवाए ।ऑपरेशन हेतु केंद्र में आकर अपनी आंखों की जांच व पंजीकरण करवाए । लाला देवी चंद ग्रोवर कृत्रिम अंग  निर्माण शाला में निर्मित कृत्रिम अंग वितरण के अलावा , फिरोजीथेरेपी, सामान्य रोग चिकित्सा तथा दंत रोग चिकित्सा की सेवा भी दी जाती है । महिलाओं और लड़कियों से लिए सिलाई सेंटर व  पुस्तकालय की व्यवस्था भी की गई है । केंद्र की सभी सेवाओं का लाभ समाज का हर व्यक्ति ले सकता है।


Posted On : 26 Jul, 2022