हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नेहरू युवा केंद्र एवं आजाद हिंद युवा क्लब किरतान के सौजन्य से संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने बताया कि युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों की लत से बचाने के लिए नेहरू युवा केंद्र एवं आजाद हिंद युवा क्लब दवारा संयुक्त रुप से एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव किरतान स्थित संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण तथा खेलकूद के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रवेश बावलियां, प्राचार्य मोनिका शर्मा, नीलम, गीता, कविता, प्रियंका, ज्योति, अंजू, सुनील, शालू, पूजा, प्रियंका, मुस्कान, प्रॉमिल आर्य सहित अनेक अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Posted On : 24 Jul, 2022