हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा हिसार में 20 दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। युवा कल्याण विभाग के निदेशक अजीत ताखर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
युवा कल्याण विभाग के निदेशक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी कला एवं संस्कृति से दूर होती जा रही है। लोक नृत्य और लोक संगीत के माध्यम से हम अपनी पुरानी संस्कृति से रूबरू होते हैं। हमारी संस्कृति सभी प्रांतों में एक विशेष पहचान दिलाती है। हरियाणा की लोक संस्कृति का केवल देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी विशेष स्थान है।
इस अवसर पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय कार्यशाला के निदेशक रविन्द्र नागर, विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमारी, अध्यापिका मीरा, सविता, माया देवी, श्री कृष्ण, सुरेश जोशी, नवीन मालिया आदि उपस्थित थे।
Posted On : 23 Jul, 2022