एचसीएस की परीक्षा, तैयारियों को अंतिम रूप देने के दृष्टिगत बैठक आयोजित

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 24 जुलाई को दो शिफ्टों में आयोजित की जाने वाली एचसीएस की परीक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
वे शनिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में डयूटी मैजिस्ट्रेट एवं सेंटर सुपरिटेंडेंट की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रत्येक सेंटर पर बायोमेट्रिक, सीसीटीवी तथा जैमर लगा दिए गए हैं। विभिन्न 38 शिक्षण संस्थानों में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 14 हजार 808 अभ्यार्थी दो शिफ्टों में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि शिफ्टों का समय प्रात: 10 से 12 तथा बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परीक्षा को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप एवं कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01662-232692 पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ 18 डयूटी मैजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा को लेकर निर्धारित किए गए मापदंडों के बारे में संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी। इस अवसर पर आयोग के प्रतिनिधि अधीक्षक भूपेंद्र कुमार अर्ती, सहायक सुबे सिंह महरा भी उपस्थित थे।


Posted On : 23 Jul, 2022