हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।
वे शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, नारनौंद से विधायक राम कुमार गौतम, हांसी से विधायक विनोद भयाना, बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, डिप्टी मेयर अनिल मानी, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा सहित विभिन्न निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होंने बैठक में करवाए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में 25 करोड़ 92 लाख 67 हजार रुपए की धनराशि से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि अलॉट की गई धनराशि से जीने के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि योजना के तहत पेयजल शिक्षा बिजली स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सिंचाई भवनों का निर्माण सडक़ एवं गलियों का निर्माण खेलकूद महिला एवं बाल विकास कथा बागवानी से संबंधित विभिन्न कार्यों को संपन्न करवाया जाता है।
इस अवसर पर जिला विकास एवं निगरानी समिति से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Posted On : 23 Jul, 2022