हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान बैंक में जाकर अपना खाता आधार नंबर से लिंक करवाएं। इसके अतिरिक्त अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर ई-केवाईसी भी अवश्य करवाएं अन्यथा आने वाली किस्त खाते में नहीं आएगी।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का पूर्ण रूप से लाभ प्राप्त करने के लिए किसान अपनी ई-केवाईसी अवश्य करवाएं। सरकार द्वारा आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक व उसका ई-केवाईसी करवाने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। जिन किसानों ने अपनी ई-केवाईसी करवाई हुई है, वे अपना खाता संख्या जरूर अपडेट करवाएं अन्यथा किस्त न आने पर किसान स्वयं जिम्मेदार होगा।
Posted On : 23 Jul, 2022