हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार सेना भर्ती कार्यालय द्वारा हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व जींद जिले के युवाओं से भर्ती रैली में पूरी तैयारियों के साथ बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वïान किया है।
यह जानकारी देते हुए भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण का यह अंतिम चरण चल रहा है। www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर अग्रिवीर हेतू पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि ऐसे नवयुवक जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे आगामी 30 जुलाई तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। अग्निवीर चयन के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवा ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के बीच हुआ हो, वे रैली हेतू ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र है। भर्ती प्रक्रिया में आईटीआई पास युवाओं को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
Posted On : 23 Jul, 2022