ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने समस्याओं के निवारण की दिशा में अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : शिकायतकर्ता के आर्थिक हालात को देखते हुए 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी
       ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गांव किरोड़ी निवासी भतेरी पत्नी सतपाल की शिकायत को सुनते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को लंबित लाई डिटेक्टर टैस्ट रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री ने शिकायतकर्ता भतेरी को आर्थिक सहायता के तौर पर अपनी ओर से 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
वे शनिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, हांसी से विधायक विनोद भयाना, मेयर गौतम सरदाना, डिप्टी मेयर अनिल मानी, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह तथा अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा उपस्थित थे। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मारवल सिटी की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने कॉलोनी में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, बिजली कनेक्शन देने, सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त मारवल सिटी मालिक को एक माह में नियमों के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात माह बाद उन्हें बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है। यदि नियमों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई, तो उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। मारवल सिटी में नियमों के अनुरूप उक्त सुविधाएं उपलब्ध न करवाने की स्थिति में कंपनी को पैनलटी लगाकर पैसे की रिकवरी भी की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने राममेहर पुत्र जगमाल निवासी सुल्तानपुर की शिकायत पर संबंधित किसानों को जांच करने के उपरांत मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बबली पत्नी स्वर्गीय अनूप निवासी मिल गेट हिसार को राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का लाभ प्रदान करने तथा अंग्रेजों पत्नी कृष्ण कुमार निवासी किनाला को पेंशन योजना का लाभ मुहैया करवाने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं। प्रभु राम निवासी नारनौंद की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को संबंधित व्यक्तियों के मलकियत संबंधी कागजत जमा करवाने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सोनू कुमार पुत्र रोहताश सिंह निवासी लुदास तथा सुरेंद्र सिंह आदि निवासी गांव खरकड़ी की शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल ने बताया कि गांव लुदास में सफाई करवा दी गई है तथा गांव खरकड़ी में गली को खुलवा दिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने सफाई कार्य एवं गली खुलवाने संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जन-समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने की हिदायत दी। राजकुमार, आजाद, आदि गांव उमरा की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को हांसी के विधायक विनोद भयाना से तालमेल करते हुए किसानों की लंबित समस्या का समाधान शीघ्र करने की हिदायत दी। ऊर्जा मंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को गांव भाणा निवासी गोपाल सिंह की शिकायत पर एक पुलिया के लंबित निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। ऊर्जा मंत्री ने संदीप लोहान, प्रवीन राणा व रविंद्र राठी की शिकायत पर फर्जी खेल अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने तथा लोगों के पैसे वापिस करवाने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम से जुड़ी एक अन्य शिकायत में करोड़ों रुपये की राशि नियमों के विपरीत ट्रांसफर करने के मामले में उन्होंने दोषी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा रिकवरी की कार्यवाही आरंभ करने के निर्देश दिए। यह अधिकारी पहले से ही चार्जशीट व निलंबित है। ऊर्जा मंत्री एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बैठक में रखी गई सभी शिकायतों को सुनते हुए अधिकांश का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया तथा लंबित शिकायतों को आगामी बैठक में रखने की हिदायत दी है, ताकि उनका समाधान किया जा सके। बैठक में जाट कॉलेज के प्रतिनिधि मंडल ने भी ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की और अपनी समस्या से उन्हें अवगत करवाया, जिस पर मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को उपायुक्त से मिलकर समस्या का समाधान करवाने की हिदायत दी।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, भाजपा नेता रवि सैनी, मंदीप मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपरिवाद समिति के गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।



Posted On : 23 Jul, 2022