हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वैश्य समाज अग्रोहा धाम उकलाना ईकाई द्वारा विशाल कवि सम्मेलन एवं रेहड़ी पर एवरेस्ट पुस्तक विमोचन व परिचर्चा का आयोजन आंक्सफोर्ड स्कूल में किया गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग थे। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति समाजसेवी राम लाल, राजेश बंसल, निहाल सिंह, विनोद मित्तल, श्याम सुंदर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गर्ग ने की। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी सतीश भारती व मंच संचालक सत्य भूषण बिंदल ने किया। इस सम्मेलन में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे जिन्होंने अपना सारा जीवन जनता की सेवा में लगा दिया। 5 हजार साल से ज्यादा बीतने के बाद भी पूरे विश्व का वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र व जनता की सेवा में लगा हुआ है। हमारा मुख्य उद्देश्य देश को ओर ज्यादा ऊंचाई पर ले जाना है और जरूरतमंद की जितनी भी हो सके ज्यादा से ज्यादा मदद करना है और देश के हर कौने-कौने में अग्रवाल समाज द्वारा धर्मशाला, स्कूल, हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज व गौशाला आदि बनाकर सेवा कार्य में लगे हुए हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश की हजारों संस्थाएं काम कर रही है और आगे भी देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है ताकि देश के हर तीर्थ स्थलों पर करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम का भव्य धर्मशाला बन सके ताकि तीर्थ स्थल पर आने-जाने श्रद्धांजलुओं को धर्मशाला में ठहरने व खाने की अच्छी व्यवस्था संगठन द्वारा की जा सके। अग्रोहा धाम उकलाना ईकाई के प्रधान सुरेश गर्ग व प्रोजेक्ट चेयरमैन सतीश दनोदा ने मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग व अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय कवियों डॉ सुरेंद्र जैन व काव्यश्री जैन नैनीताल, डॉ जयन्तशाह, मुकेश मित्तल, शैलेंद्र मोहन गर्ग आदि कवियों द्वारा वीर रस की कविताएं सुनाकर देश के वीरों को याद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग ने पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम उकलाना ईकाई संरक्षक महेश बंसल, सुशील सिंगला, सुभाष फरीदपुरिया व रोशन मित्तल, अध्यक्ष सुरेश गर्ग, उपाध्यक्ष राज कुमार गर्ग, महासचिव सतीश दनौदा, कोषाध्यक्ष तरसेम बरवाला, राजेंद्र महिपाल, विजय गर्ग, राजेश बिढमग, श्याम सुंदर बंसल, अशोक गर्ग, रजत गर्ग, कैलाश लोहिया, निरंजन दणमनिघ, रमेश गोयल, वासुदेव शर्मा, राकेश जैन, सीए गौरव, नरेंद्र गोयल, डॉक्टर संजय गुप्ता, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
Posted On : 23 Jul, 2022