मार पिटाई व अपहरण कर तबीजी छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार थाना अर्बन एस्टेट  पुलिस ने मारपिटाई व अपहरण कर तबीजी छीनने के मामले में एक आरोपी न्यू जिंदल आदर्श कॉलोनी हिसार निवासी शिवम सिंह को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में आईपीसी की धारा 323/341/506/365/379B/34/120बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 354 दिनाक 18.07.2022 में गिरफ्तार किया गया है।
     उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी आदर्श कॉलोनी निवासी राहुल के साथ मारपिटाई व उसका अपहरण कर ,राहुल के गले से तबीजी छीनने की वारदात की शाजिस में शामिल था। आरोपी शिवम सिंह को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है । बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि थाना अर्बन एस्टेट में पीड़ित राहुल के पिता आदर्श कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश ने शिकायत दी थी।

सट्टा खाईवाली करते 4 व्यक्तियों को काबू कर सट्टे में प्रयोग 7280 रुपए किए बरामद।
     थाना सदर हिसार पुलिस ने गस्त के दौरान गांव सलेमगढ़ से सट्टा खाईवाली करते सलेमगढ़ निवासी वीर सिंह, लेख राज और जयकिशन को काबू कर सट्टे में प्रयोग 5470 और पर्चा सट्टा बरामद किया। इसके साथ ही सदर पुलिस ने बाबा पर मजहत बालावास के पास से सट्टा खाईवाली करते बालावास निवासी सुभाष को काबू कर सट्टे में प्रयोग 1810 रुपए बरामद किए। बरामद धनराशि और पर्चा सट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सदर हिसार ने जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
11 बोतल अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू।
       थाना आदमपुर पुलिस पुलिस ने गस्त के दौरान शिव मंदिर गांव कोहली के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को प्लास्टिक के कट्टे सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम आदमपुर निवासी सुंदर और अशोक कुमार बताया।  नियमनुसार तलाशी लेने पर उपरोक्त के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 11 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर सुंदर और अशोक कुमार के खिलाफ थाना आदमपुर में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।


Posted On : 23 Jul, 2022