हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने टेलमोस कंपनी के गोदाम से मोबाइल फोन , गैस सिलेंडर चोरी के मामले में शिव कॉलोनी हिसार निवासी दीपक उर्फ मोटू को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में आईपीसी की धारा 454/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 353 दिनाक 18.07.2022 में गिरफ्तार किया गया है।
एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि टेलमोस कंपनी के कर्मचारी कुलदीप ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेलमोस के गोदाम से मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर, चांदी का कड़ा और कुछ नकदी चोरी होने के बारे में थाना अर्बन एस्टेट हिसार में शिकायत दी थी। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर आरोपी दीपक उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी से 6 मोबाइल फोन और एक गैस सिलिंडर बरामद किया हैं। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सोलर प्लेट और ट्यूबवेल पंखा चोरी के आरोपी गिरफ्तार।
थाना बरवाला पुलिस ने गांव बोबुआ खेत से सोलर प्लेट और ट्यूबवेल पंखा चोरी के आरोप में गांव बोबुआ निवासी अशोक उर्फ सन्नी, मीनू उर्फ मामी और अमित को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 733 और 734 दिनाक 21.07.2022 में गिरफ्तार किया गया है।
उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना बरवाला में बोबुया निवासी राजपाल और धर्मवीर ने अपने खेत से सोलर प्लेट और ट्यूबल पंखा चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से 2 सोलर प्लेट और ट्यूबवेल पंखा बरामद किया है। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
Posted On : 23 Jul, 2022