हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को गांव कैमरी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला एवं शमशान घाट में त्रिवेणी लगाकर लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम में विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में त्रिवेणी लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण योगदान है। पेड़-पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियां, फल-फूल, इमारती लकड़ी प्राप्त होती हैें। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपने घर के आस-पास खाली पड़ी भूमि, शामलात भूमि, शिक्षण संस्थान तथा खेतों में अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस अवसर पर ग्राम सचिव लेखराज, पूर्व सरपंच भरत सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted On : 23 Jul, 2022