हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य आनंद शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई को दो शिफ्टों में आयोजित होने वाली एचसीएस परीक्षा के लिए बनाए जाने वाले 54 केंद्रों पर 14 हजार 808 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में एचसीएस परीक्षा के दृष्टिगत केंद्र अधीक्षकों एवं डयूटी मजिस्ट्रेट की बैठक ले रहे थे। बैठक में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी अजय चौपड़ा, एसडीएम अश्विर नैन, नगराधीश विजया मलिक उपस्थित थी। आयोग के सदस्य आनंद शर्मा ने बताया कि दो शिफ्टों का समय प्रातः:: 10 से 12 बजे तथा सायं 3 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करने के लिए केंद्र अधीक्षकों एवं डयूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। परीक्षा के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र अधीक्षकों को मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं केंद्र अधीक्षकों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की हिदायत दी। परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतू बनाए जाने वाले सभी परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की सभी दुकानें बंद रखने तथा धारा-144 लगा दी गई है। इस दौरान 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। उन्होंने सभी डयूटी मजिस्ट्रेट को संबंधित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने व केंद्र अधीक्षकों को बिजली, पीने का पानी तथा सीसीटीवी कैमरे चेक करने के भी निर्देश दिए हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए एसडीएम अश्वीर नैन, नगराधीश विजया मलिक भी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि विभाग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा से संबंधित किए जाने वाले प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परीक्षा को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप एवं कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01662-232692 पर दी जा सकती है।
Posted On : 23 Jul, 2022