उत्तराखंड की प्रगति बहुगुणा ने CBSE 10वीं क्लास में हासिल किए 92%

चंडीगढ़, 22.07.2022 (उमेश नौटियाल) : उत्तराखंड की प्रगति बहुगुणा हाल निवास चंडीगढ़  ने इस साल सीबीएसई बोर्ड के 10वीं क्लास के एग्जाम  में हासिल किए 92% अंक।
प्रगति बहुगुणा चण्डीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 39 सी की स्टूडेंट है .  प्रगति बहुगुणा की इस उपलब्धि से उनके परिवार वाले खासा खुश हैं. रिजल्ट के ऐलान के बाद से ही उनके स्कूल और परिवार में जश्न का माहौल है.
इस साल सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के अंतिम परिणाम में छात्रों को थ्योरी पेपर में टर्म-1 कें अंकों का 30 फीसदी और टर्म-2 के लिए 70 फीसदी अंक वेटेज दिया गया है।CBSE की ओर से जारी किए गए कक्षा दसवीं के परिणाम में कुल 94.40 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा के लिए कुल 2109208 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से 2093978 ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
प्रगति बहुगुणा  अपनी सफलता से बेहद खुश हैं. अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स और टीचर्स को देते हुए कहा कि मैंने हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई की. सारी किताबों को अच्छी तरह से पढ़ी और सभी कॉन्सेप्टस को अच्छी तरह से समझा. प्रगति बहुगुणा  ने कहा कि पिता कुलदीप बहुगुणा  और माता रेखा बहुगुणा के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है।


Posted On : 23 Jul, 2022