हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा गांव चिड़ौद में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा एवं जल शक्ति अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए कृषि विकास अधिकारी अमरजीत लांबा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में किसानों को जल संरक्षण/संचयन तथा कपास को गुलाबी सुड़ी के प्रकोप से बचाने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई।
सुपरवाईजर सुरेन्द्र कुमार जांगड़ा ने किसानों के कल्याणार्थ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सोनू बैनिवाल, बारू राम लांबा, अजय कुमार, देवी लाल बेनीवाल, राजा राम, विष्णु, अमर सिंह, नरसी सिंह, महेन्द्र सिंह, जगदीश कुमार, राम सिंह आदि उपस्थित थे।
Posted On : 22 Jul, 2022