किसी भी बैंक की विश्वसनीयता तभी कायम होती हैं , जब कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती है : कुलपति प्रो बी आर कम्बोज

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : चौ.च.सिं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बैंक ऑफ़ बड़ोदा शाखा ने मनाया 115 वां स्थापना दिवस
      चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा का 115 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविधालय के कुलपति प्रो. बी. आर. कम्बोज बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने बैंक  के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में निरंतर प्रगति करने की शुभकामनाएं  दी।
कुलपति ने कहा कि किसी भी बैंक की विश्वनीयता तभी कायम होती है जब उसके कर्मचारियों द्वारा उपभोगताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसलिए बैंक की तरफ से विश्वविधालय के कर्मचारियों, विद्यार्थियों व अन्य उपभोगताओं को अच्छी से अच्छी सेवाएं महैया करवाई जानी चाहिए। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने, खेतीबाड़ी के लिए किसानों व विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आसान शर्तों पर ऋ ण मुहैया करवाया जाना चाहिए ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने  विश्वविद्यालय की ओर से बैंक को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कुलपति ने बैंक परिसर में पौधारोपण किया जबकि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजीव रंजन प्रसाद द्वारा विश्वविद्यालय में पौधारोपण के लिए पौधों की व्यवस्था कराई गई। इस दौरान हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा सहित सभी कॉलेजों के अधिष्ठाताओं व निदेशकों सहित बैंक से मुख्य प्रबंधक पालाराम चौधरी, मुख्य प्रबंधक सुभाष ढाका, वरिष्ठ प्रबंधक ईशान भूटानी, वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश बेनीवाल, बैंक के शाखा प्रबंधक संदीप बराला आदि मौजूद रहे।



Posted On : 22 Jul, 2022