हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि शहीद डीएसपी सुरेन्द्र सिंह एक जाबांज अधिकारी थे। उन्होंने अपनी डियूटी पूरी निष्ठïा,लग्र व मेहनत तथा ईमानदारी के साथ पूरी की।
शहीद डीएसपी सुरेन्द्र सिंह के अंतिम संस्कार के अवसर पर अपने श्रद्वासुमन अर्पित करते तथा परिजनों को ढांढस बंंधाते हुए उन्होंने यह बात कही। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा डीएसपी सुरेन्द्र सिंह को शहीद का दर्जा देने,एक करोड़़ रूपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की जा चुकी हैं। इस मामले से जुड़े दो व्यक्तियों को गिरफतार किया जा चुका है तथा शेष लोगों को भी शीघ्र गिरफतार कर लिया जाएगा। अवैध माईनिंग से जुड़े व्यक्तियों के विरूद्व सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वीरवार को शहीद डीएसपी सुरेन्द्र सिंह के अंतिम संस्कार में उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित करने विधायक दुड़ाराम, विधायक कुलदीप बिश्रोई, मेयर गौतम सरदाना, पुलिस महानिदेशक पी.के.अग्रवाल, मण्डलायुक्त चन्द्रशेखर, आईजी राकेश आर्य, हिसार पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, नूंह के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, प्रोफेसर सम्पत सिंह, सोनाली फोगाट सहित अनेक गणमान्य नागरिक पहुंचे थे। पुलिस की टुकड़ी द्वारा शस्त्र उलटे करके व हवा में गोलियां दागकर उन्हें अंतिम सलामी दी गई। शहीद डीएसपी सुरेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर वीरवार सुबह नागरिक अस्पताल हिसार से गांव सारंगपुर ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं ग्रामीणों ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्वांजलि दी और डीएसपी सुरेन्द्र सिंह अमर रहे के जयकारे लगाएं। ग्रामीणों के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर राजकीय उच्च विद्यालय सारंगपुर में रखा गया।
पुलिस महानिदेशक पी. के. अग्रवाल ने कहा कि डीएसपी सुरेन्द्र सिंह एक दिलेर एवं जाबांज अधिकारी थे। वे सदैव अपनी डियूटी के प्रति वफादार रहे। अवैध माईनिंग की सूचना मिलने के उपरांत वे शीघ्र मौके पर पहुंचे और जब वे दोषी व्यक्तियों को पकडऩे का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान वे शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की गहराई से जांच की जाएगी तथा जो भी व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें संलिप्त पाए जाएंगेे, उनके विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीजीपी ने कहा कि अवैध माईनिंग पर अंकुश लगाने को लेकर विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। क्षेत्र के गांवों में अवैध माईनिंग से जुड़े दोषी व्यक्तियों के वाहन,औजार जब्त करने के साथ-साथ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
अंतिम संस्कार में पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, ईश्वर सिंह मालवाल, उपमण्डल अधिकारी नागरिक अश्वीर नैन, उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु ने भी शहीद सुरेन्द्र सिंह को श्रद्वांजलि दी।
Posted On : 22 Jul, 2022