हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने बताया कि उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य के तहत 28 से 30 जुलाई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर बिजली महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वे लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि बिजली महोत्सव के तहत 28 जुलाई को बालसमंद, 29 को गंगवा तथा 30 जुलाई को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से बिजली निगम के अधिकारी गत आठ वर्ष के दौरान बिजली के क्षेत्र में अर्जित की गई उपब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा वर्ष 2047 तक किए जाने वाले कार्र्यों के विजन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बैठक में बिजली निगम के अधिकारियों ने गत वर्षों के दौरान अर्जित की गई उपलब्धियों के साथ-साथ विजन के बारे में विचार-विमर्श किया।
अधीक्षक अभियंता एसएस राय ने बताया कि बिजली निगम द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं, कृषि नलकूप उपभोक्ताओं तथा औद्योगिक इकाइयों के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूूर्ति करने के लिए कारगर कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने बिजली के उत्पादन, वितरण एवं संप्रेषण के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर बीबीएमबी के अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता तरूण दीवान, कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र लांबा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï, परियोजना अधिकारी सुरेंद्र सिंह, सुभाष चंद, एसईपीओ अशोक कुमार, ईश्वर सिंह, सुनीता रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 22 Jul, 2022