शहडोल, राकेश अग्निहोत्री : जयसिंहनगर-लगातार समाचार पत्रों के प्रकाशन के उपरांत भी आबकारी एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं होता दिख रहा इसका मतलब यह है कि अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार को आबकारी अधिकारी एवं प्रशासन के आला अफसरों द्वारा भी इन्हें सह दिया जा रहा है। तभी तो अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा अपना पैर लगातार क्षेत्रों में पसारा जा रहा है। जहां राज्यीय राजमार्ग की बात करें तो जयसिंहनगर ही नहीं बल्कि ब्यौहारी में भी राज्यीय राजमार्ग में ही अंग्रेजी शराब दुकान खोला गया है। जानकारी के लिए बता दें कि एक ही ठेकेदार द्वारा इन सभी क्षेत्रों का ठेका लिया गया है यह नहीं कि आबकारी के अधिकारी से बात नहीं की गई पर उनके द्वारा केवल आश्वासन ही दिया गया कि हम नियमों का पालन करवाएंगे पर क्या हुआ और तो और लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि आबकारी में जब संपर्क किया जाता है तो उनके द्वारा फोन ही नहीं उठाया जाता। आखिर आबकारी के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कब तक इन नियमों का उल्लंघन करने वालों का साथ दिया जाएगा देखा जाता है कि अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार को बीच-बीच में सपना आता है तभी तो कभी-कभी इनके द्वारा महज कुछ समय के लिए रेट सूची लगाकर उसकी फोटो खींच कर और फिर से निकाल कर रख लिया जाता है यह केवल अधिकारियों को दिखाने के लिए किया जाता है। अगर वह लोगों के लिए होता तो वह लगा ही रहता और जहां बिल का सवाल है वह आज तक लोगों को नहीं दिया जाता जब कोई चीज पूर्णता नियमानुसार होता है तो उस पर लोगों द्वारा आनाकानी नहीं की जाती आनाकानी उन्हीं बातों पर की जाती है जो सही नहीं होता।
डोर टू डोर हो रही पैकारी-जहां एक ओर प्रशासन के अधिकारी डोर टू डोर पैकारी पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है वही जयसिंहनगर में पैकारी डोर टू डोर होती दिखाई दे रही है नहीं तो अगर इनके द्वारा पैकारी नहीं की जाती तो अधिकारियों द्वारा कहां से पकड़ा जाता। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसीलदार द्वारा पैकारी करते हुए पकड़ा गया था जिसकी पूर्ण जानकारी आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई।
लोगों की मांग अंग्रेजी शराब दुकान हो दूर-स्थानीय जयसिंहनगर के लोगों द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान के रवि से इतना परेशान हो चुके हैं कि वह खुद उस दुकान को दूर करने की मांग कर रहे हैं एवं आबकारी से आग्रह कर रहे हैं कि नियमों का उल्लंघन ना हो एवं नियम का विशेष ध्यान रख कार्यों का संचालन होना चाहिए।
Posted On : 21 Jul, 2022