रोस्टर तथा समय सारणी के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति लेना सुनिश्चित करें अस्पताल संचालक: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले में कोरोना के उपचार के लिए अधिसूचित अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए है कि वे ऑक्सीजन का प्रबंधन बेहतर तरीके से करें। इस संबंध में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर रोस्टर तथा समय सारणी बनाई गई है। इस रोस्टर के अनुरूप सभी अस्पताल संचालक ऑक्सीजन की आपूर्ति लेना सूनिश्चित करें। प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन मांग व आपूर्ति के संबंध में सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए एक एचसीएस तथा एचपीएस अधिकारी की रात्रि के समय डयूटी लगाई गई है। वरिष्ठ औषधि नियंत्रक तथा जिला राजस्व अधिकारी को इस संबंध में नोडल अधिकारी लगाया गया है।

कोविड-19 महामारी के प्रबंधों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को निजी अस्पताल संचालकों की बैठक उन्होंने यह बात कहीं। अस्पताल संचालकों को जरूरी दिशा.निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल के संचालक स्वयं दवाओं, ऑक्सीजन तथा बैड प्रबंधन जैसी जिम्मेवारी संभालेंगे ना की अपने यहां किसी अटेंडेंट को यह जिम्मेवारी देगें। सभी अस्पतालों में कम से कम तीन फिजिशियन हों, जो शिफ्ट के अनुसार अपनी डयूटियां दें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी अस्पताल संचालकों को सरकार तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की हर हाल में अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि अपेक्षाकृत कम संसाधनों की कमी वाले अस्पतालों को कोविड केयर सैंटर के रूप में तबदील किया जाएगा। रेमेडिसिवर जैसी दवाओं या बैड की उपलब्धता को लेकर पारदर्शिता बरती जाए। किसी भी तरह की गलत प्रैक्टिस किए जाने का मामला सामने आया तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीआईजी बलवान सिंह राणा ने अस्पताल संचालकों से कहा कि यदि अस्पताल का प्रबंधन बेहतर होगा तो मरीजों का उपचार भी सही होगा। मरीजों की भावनाओं को समझते हुए उन्हें मॉटिवेट किया जाए। मरीजों को बेवजह एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रैफर करने से बचें। उन्होंने कहा कि रेमिडिसिवर जैसी सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता में पारदर्शिता हो तथा मरीजों को भी यह बताया जाए कि इस दवा की आवश्यकता सभी को नहीं होती है। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एएसपी उपासना, एसीयूटी अंकिता चौधरी, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, बरवाला एसडीएम राजेंद्र सिंह, सीटीएम पुलकित मलहोत्रा, सीएमओ डाॅ. रत्ना भारती, डॉ. तरूण सहित निजी अस्पतालों के संचालकों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।