बीकानेर, रिपोर्टर बछराज सोनी : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस काल के दौरान (दूसरे लोकडाऊन में भी कणक कलेक्शन हुआ)
सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश सोनी लुणकनसर वाले कई गांवो से कणक इकट्ठा की है।
गांव बडेरन ,कांकडवाला,मेघाणा माईनर व चारणा वितरिका व तेजाणा माईनर के किसानों द्वारा प्रदत्त गेहूं (दो पिकअप गाड़ी वजन पैंतीस क्विंटल) रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट (पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित भोजनालय) को सुपुर्द की गई।
इस सेवा को लगातार इतने बरसों से सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ओम प्रकाश सोनी ने बहुत अच्छा प्रयास किया तमाम किसानों को हार्दिक धन्यवाद दिया ओम प्रकाश सोनी ने बताया की आपके द्वारा दिया गया एकएक कण प्रभु स्वरुप मानव की सेवा में प्रसाद बनकर वितरित होता है।
पिछले साल की बात पुनः दोहरा रहा हूं कि वजन कम-ज्यादा होना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है आपका जुड़े रहना!
इस साल बहुत सारे नये निस्वार्थी भामाशाहों का जुड़ाव मन को सुकून देने वाली बात रही ओम प्रकाश ने कहा की हमारा यह कारवां सदा सर्वदा यूं ही चलता रहे, और ईश्वर अगले साल फिर दुगुने जोश से यही कार्य संपादित करवाएं।
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ अपनी बात पूर्ण की।
ता: 17 -07-2022 कणक की सेवा देने का कार्यक्रम।
Posted On : 21 Jul, 2022