हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रयास मोबाइल एप्लिकेशन विकसित!
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रभारी श्रीकांत जाधव ने कहा कि प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास मोबाइल एप्लिकेशन विकसित की गई है।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में हिसार मंडल के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ले रहे थे। बैठक में मंडलायुक्त चंद्रशेखर, आईजी राकेश आर्य, फतेहाबाद के उपायुक्त प्रदीप कुमार, हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, सिरसा के पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठï प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने स्टेट एक्शन प्लान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा बनाई गई विस्तृत कार्य योजना के बारे में बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए गांव/वार्ड मिशन टीम, कलस्टर मिशन टीम, सब-डिवीजन मिशन टीम तथा जिला स्तर पर मिशन का गठन किया जाएगा। धाकड़ कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को जागरूक करके इस अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिव, पटवारी, एएनएम, आशा वर्कर, सरपंच, नंबरदार सहित जन प्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि प्रदेश को मादक तस्करों से निजात दिलाई जा सके।
मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तहत किए जाने वाले कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अपने सुझाव भी दिए। आईजी राकेश आर्य ने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए विभाग द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों एवं शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित करके नागरिकों को विभिन्न प्रकार के नशों से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में ब्यूरो के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे मेें तकनीकी प्रभारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा, नगराधीश विजया मलिक सहित पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 20 Jul, 2022