भारत नेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 2025 तक हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों को योजना से जोडा जाएगा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : सांसद बृजेंद्र के प्रश्न के उत्तर में मंत्रालय ने दी जानकारी
     संसद के प्रश्नकाल के दौरान हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह ने संचार मंत्री के समक्ष गाँवों में वाई-फाई कनेक्टिविटी की मौजूदा प्रगृति को लेकर सवाल उठाया। अपने प्रश्न में बृजेंद्र सिंह ने भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत लगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन के क्रियान्वयन व रख रखाव को लेकर जानकारी मांगी।  साथ ही सांसद बृजेंद्र सिंह ने भारत नेट योजना के तहत लाभ पाने वाली ग्राम पंचायतों की संख्या को बताने का भी आग्रह किया। विशेष तौर पर हरियाणा पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने हरियाणा राज्य की सभी पंचायतों को इस योजना से जुड़ने की अनुमानित तिथि के बारे में अपने सवाल में जानकारी मांगी। सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा पूछे गए सवालों पर संबंधित मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत 81 हजार 297 ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिए गए हैं और 2025 तक हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों को इस योजना से जोड़ दिया जाएगा।


Posted On : 20 Jul, 2022