राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक एवं पाबड़ा में विद्यार्थियों को लोक कलाकारों द्वारा जागरूक किया गया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों द्वारा बुधवार को गांव बालक एवं पाबड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान के साथ-साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शिक्षण संस्थानों सहित प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराया जाएगा। कार्यक्रम में खेल-कूद, स्वच्छता, पर्यावरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, पौधारोपण तथा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया ।


Posted On : 20 Jul, 2022