हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नगराधीश विजया मलिक ने सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम विंडों, पीएम विंडो, एसएमजीटी तथा सरल पोर्टल पर आने वाले आवेदन पत्रों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने सीएम विंडों की समीक्षा करते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा एक सप्ताह के अंदर-अंदर करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सीएम विंडों से संबंधित जिले में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व तथा विकास एवं पंचायत विभाग से संबंधित हैं। उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को भी सीएम विंडों के लंबित मामलों का निपटारा तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में एसएमजीटी एवं सरल पोर्टल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं का लाभ निर्धारित समय पर मुहैया करवाना सुनिश्चित करें।
नगराधीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु दी जाने वाली आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रजनीश कुमार, एलडीएम विजय कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ तरूण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 20 Jul, 2022