हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सेना भर्ती रैली के दृष्टिगत किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि अग्रिपथ योजना के तहत 12 से 29 अगस्त तक अग्रिवीरों के चयन हेतू भर्ती रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रैली के दौरान जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा), जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, बिजली निगम सहित विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायते दी गई है। गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की कई बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। उपायुक्त ने बताया कि भर्ती रैली को लेकर 30 जुलाई तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। हिसार कैंट स्थित एआरओ ग्राउंड में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद तथा जींद जिले के नव-युवक भाग ले सकेंगे। भर्ती रैली पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, डॉ सुभाष खतरेजा, जिला सैनिक बोर्ड से कैप्टन (सेवानिवृत) गुलशन कुमार भाटिया, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुमेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 20 Jul, 2022