कुमारी सैलजा ने हमेशा लड़ी है जनहित के मुद्दों की लड़ाई-एडवोकेट खोवाल

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनाए जाने पर 24 जुलाई को अग्रसैन भवन में प्रस्तावित अभिनंदन समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। एडवोकेट खोवाल बुधवार को अग्रोहा में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला कनवीनर बजरंगदास गर्ग ने की।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि बहन कुमारी सैलजा कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख की साथी रही है। इसके साथ ही प्रदेश के हित के खिलाफ सरकार जब भी कोेई कदम उठाती है, वे सबसे पहले विरोध में खड़ी होती है। उन्होंने हमेशा से ही जनहित के मुद्दों की लड़ाई लड़ी है। यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस उनके निर्देशन में एक मजबूत स्थिति में खड़ी हुई। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान उनके योगदान को समझता है, इसलिए उन्हें सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनाकर एक नया संदेश दिया है। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि बहन कुमारी सैलजा का सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने से हर कार्यकर्ता में जोश व भारी खुशी का माहौल है और वे 24 जुलाई को भारी संख्या में एकत्र होकर उनका अभिनंदन करेंगे। गर्ग ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे उक्त कार्यक्रम में अपने परिजनों के साथ भारी संख्या में पहुंचे। उन्होंने मौजूदा गठबंधन सरकार को ठगबंधन सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि इस सरकार में व्यापारी, किसान, मजदूर सहित हर वर्ग दुखी व परेशान है और प्रदेश की जनता सत्ता बदलने का मूड बना चुकी है। आगामी चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत हासिल करते हुए जनहित की सरकार बनाएगी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व एसपीएससी सदस्य जगन्नाथ, बाला देवी खेदड़, अजय जौहर, हरिकृष्ण प्रभुवाला,गीता सिहाग,जगदीश ज्याणी,जगबीर सिंह मलिक, हिमांशु आर्य खोवाल एडवोकेट, कुलवंत सैनी एडवोकेट, सूरजभान खेदड़,  जितेंद्र पूनिया, मास्टर लखमीचंद किरोड़ी, प्रदीप लाग्यान, भूपेंद्र, सूरजभान किरोड़ी,दारासिंह वर्मा, राजेंद्र खान, सीताराम नंगथला, सन्नी वर्मा, संजय जाखड़, पारूल, सागर, रमेश सिंह, आमीन व बलवंत राठौर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।



Posted On : 20 Jul, 2022