हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने गत दिवस नूंह में खनन माफिया द्वारा हिसार के गांव सारंगपुर निवासी डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंफर से कुचलकर हत्या किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट खोवाल ने कहा कि प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है। प्रदेश में चारों और गूंडागर्दी व माफियाओं का राज है और कानून व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो चुकी है।
एडवोकेट खोवाल ने दिवंगत डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांझू की मौत के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार गठबंधन सरकार के इशारे पर ही हो रहा है। यही कारण है कि कई हादसे होने व कोर्ट की तीखी टिप्पणी के बाद भी यह कारोबार दिनों दिन फलफूल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले विधायकों को धमकी और अब वर्दी को ही कुचलने की घटना ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई दिन नही होता, जब चोरी, डैकती, फिरौती या हत्या जैसी घटनाएं न हो। अब तो अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि वे पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। उन्होंने मांग की उक्त मामले में दिवंगत सुरेंद्र मांझू के परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता व फर्स्ट क्लास ए ग्रेड नौकरी दी जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं का दोहराव न हो और अपराधियों में भय का माहौल बने।
Posted On : 20 Jul, 2022