अस्त्र-शस्त्र से संबंधित सभी सेवाएं हुई ऑनलाइन : पुलिस अधीक्षक

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदनकर्ता को अपनी फाइल की स्थिति की मिल सकेगी जानकारी
     पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सशस्त्र लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। लाइसेंस बनवाने के इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल व अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में सशस्त्र लाइसेंस बनवाने व इससे संबंधित विभिन्न 14 सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा, नगराधीश विजया मलिक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लाइसेंस बनवाने के लिए संबंधित व्यक्ति को निर्धारित मापदंडों के अनुसार सरल पोर्टल व अटल सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि अस्त्र-शस्त्र लाइसेंस से संबंधित विभिन्न 14 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। इनमें नए शस्त्र लाइसेंस जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण, शस्त्र की बिक्री/हस्तांतरण, बाहरी लाइसेंस का पंजीकरण, शस्त्र का अधिग्रहण, शस्त्र अधिकार क्षेत्र के भीतर पते का परिवर्तन, शस्त्र की खरीद-अवधि का विस्तार, शस्त्र लाइसेंस में शस्त्र का अनुमोदन, शस्त्र लाइसेंस से शस्त्र हटाना, एक प्रकार के शस्त्र का परिवर्तन, डुप्लीकेट शस्त्र लाइसेंस जारी करना, गोली-बारूद की मात्रा में परिवर्तन, क्षेत्र की वैधता का विस्तार तथा शस्त्र लाइसेंस रद्द व निलंबन/निरस्तीकरण शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रदेश में 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भोंडसी गुरूग्राम, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारिया रोहतक, पुलिस लाइंस मोगीनंद पंचकुला, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन करनाल, पुलिस लाइन हिसार तथा पुलिस लाइन नारनौंद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अस्त्र-शस्त्र से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू करने से आवेदनकर्ता को अपनी फाइल की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से कार्य में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय संबंधित व्यक्ति को निर्धारित की गई फीस के अतिरिक्त आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र आदि दस्तावेज संलग्न करने होंगे।


Posted On : 20 Jul, 2022