हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि क्षेत्रीय अभिलेखागार हिसार मंडल द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थी देश की आजादी से जुड़ी विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
वे मंगलवार को पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के शूरवीरों के योगदान का विस्तृत विवरण अभिलेखों व तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया गया है। आजादी की लड़ाई में महिलाओं के योगदान से संबंधित विस्तृत ब्यौरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश हुकूमत द्वारा नीलाम किए गए जिले के 5 गांवों जमालपुर, रोहनात, हाजमपुर, मंगाली तथा पुठी मंगल खां का भी इस प्रदर्शनी में उल्लेख किया गया है। विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी के माध्यम से इतिहास एवं 1857 की क्रांति से लेकर देश की आजादी तक की विभिन्न घटनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। मंडलायुक्त ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया और उपस्थित अध्यापक एवं विद्यार्थियों से बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का आह्वान किया।
क्षेत्रीय अभिलेखागार के सहायक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि राज्य की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में प्रदर्शनियां आयोजित करके विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को ऐतिहासिक धरोहर से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में भी विस्तृत उल्लेख करने के साथ-साथ उनकों सच्ची श्रद्धांजलि भी दी जा रही है।
दयानंद महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ महेंद्र सिंह ने मंडलायुक्त को प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान विस्तार से बताया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार, अध्यापक यशपाल, राजकुमार जांगड़ा, दीपिका रानी, सुमन, बाला, सुशीला रानी, सतपाल सहित अनेक अध्यापक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
Posted On : 19 Jul, 2022