हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को नशामुक्त भारत अभियान, जल संरक्षण, स्वच्छता, पौधारोपण के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार का गांव भाटला स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के परिसर में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, लोक अदालत, हर घर तिरंगा अभियान, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोक कलाकारों द्वारा विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या मंजू मित्रा, प्राध्यापक प्रताप सिंह, प्रवीन कुमार, जगदीश चंद्र, सुखबीर सिंह, सुरेश कुमार, नीलम, क्रांति, गीता, प्रीति, रमेश कुमार, हर गोविंद, मुकता, प्रोमिला, सरोज, अशोक सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।
Posted On : 19 Jul, 2022