हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का शनिवार से शुरू हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन के अंतिम सत्र में सर्व सम्मति से नई राष्ट्रीय कार्यसमिति का चुनाव किया गया। जिसमें नेपाल देव भट्टाचार्य को प्रधान,के.के.दिवाकरण को कार्यकारी प्रधान,आर.लक्ष्मईयां को महासचिव व हरिकृष्णनन को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सरबत सिंह पूनिया, के.वी.हरिदास, एस.विनोद,ए.सुंदर राजन, के.अगमुघा नयनार, मुजफर अहमद,के.पी.राय, चंद्र शेखर,एम आर जी पिल्लई, सुभाष मुखर्जी व जाहर घोपाल को उप प्रधान, इन्द्र सिंह बधाना,टीके राजन, इब्राहिम कुट्टी,उन्नीकृष्णन, के.पी.सुरेन्दरन, के एस सुनील कुमार,वी कुप्पू स्वामी,एम शिवाजी,वी एस एस राव, जनार्दन पति, अमोल चक्रवर्ती, हरेश्वर दास,राज कुमार झा, अनादि साहू,जीवन शाह,रविप्रसाद सेन गुप्ता व अलोकेश दास को सचिव चुना गया। केन्द्रीय कार्यसमिति के चुने गए पदाधिकारियों को स्वागत समिति के प्रधान एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीआईटीयू के राष्ट्रीय महासचिव का.तपन सेन ने सम्मेलन का समापन किया। उन्होंने प्रतिनिधियों से एकता व संगठन को मजबूत करते हुए नव उदारवादी आर्थिक नीतियों, जनतांत्रिक आधिकारों, धर्मनिरपेक्षता पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ और सार्वजनिक व निजी परिवहन सेवाओं को बचाने के लिए निर्णायक आंदोलन का आह्वान किया।
राष्ट्रव्यापी आंदोलन की बनाई गई रणनीति
फेडरेशन के नवनिर्वाचित महासचिव आर.लक्ष्मईयां,उप प्रधान सरबत सिंह पूनिया व सचिव इन्द्र सिंह बधाना ने प्रतिनिधि सम्मेलन में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक एवं निजी परिवहन सेवाओं में में कार्यरत मजदूरों एवं कर्मचारियों का भारी शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि ओला उबर में गाड़ी, ड्राइवर व डीजल व पेट्रोल मालिक का है और इनके मालिक घर बैठे 25 से 30 प्रतिशत कमीशन लेकर करोड़ों रुपए कमाई कर रहे हैं और टेक्स चालक को न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम बढने से मालिक ड्राइवर व कंडक्टर के वेतन में कटौती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी राज्य में परिवहन सेवाओं सहित सभी जन सुविधाएं प्रदान करने का काम राज्य का है। लेकिन सरकार परिवहन सेवाओं का निजीकरण कर रही है। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को परिवहन क्षेत्र को बर्बाद करने वाला काला कानून क़रार दिया। उन्होंने कहा कि लाइट, गुड्स,पेशेजर व सार्वजनिक बस सर्विस के मजदूरों एवं कर्मचारियों की मांगों और मोटर व्हीकल एक्ट को रद्द करवाने की मांग को लेकर देशभर में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले तमाम संगठनों को लामबंद कर सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रतिनिधियों ने सीटों से खड़े होकर गंगदभेदी नारों के साथ किया वालिंटियर का स्वागत
राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से दिन रात जुटे अलग अलग कमेटियों के इंचार्जो के नेतृत्व में वालिंटियर ने सम्मेलन हाल में मार्च किया। देशभर से आए प्रतिनिधियों ने अपनी सीटों से खड़े होकर गंगदभेदी नारों व तालियों की गड़गड़ाहट से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और आभार प्रकट किया। स्वागत समिति के प्रधान सुभाष लांबा ने सम्मेलन के सफल आयोजन में सभी कर्मचारियों, मजदूरों, नौजवानों, छात्रों, किसान संगठनों सहित आम नागरिकों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
Posted On : 19 Jul, 2022