हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा खरीफ मशीनीकरण योजना वर्ष 2022-23 के तहत विभिन्न कृषि यन्त्र/मशीनों पर अनुदान के लिए योग्य पाए गए किसान अपने कृषि यन्त्र/मशीनों के बिल, ई-वे बिल, मशीन के साथ किसान की फोटो सहित कार्यालय सहायक कृषि अभियन्ता, तीसरी मंजिल, लघु सचिवालय हिसार में 20 जुलाई 2022 तक जमा करवा सकते हैं।
सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम सांगवान ने बताया कि दस्तावेज जमा करवाने की तिथि पहले 10 जुलाई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 जुलाई 2022 तक कर दिया गया है। ऐसे किसान जो पहले भी कृषि यंत्र/मशीन के परमिट कार्यालय से ले जा चुके हैं, वे किसान अनुमोदित फर्मों में से अपनी पसंद की किसी भी फर्म से कृषि यंत्र/मशीन जल्दी से जल्दी खरीदकर कार्यालय में बिल जमा करवाने के साथ-साथ ऑनलाइन भी अपलोड करवाएं, ताकि कृषि यंत्र/मशीन का भौतिक सत्यापन करवाया जा सके तथा अनुदान राशि किसान के खाते में जमा करवाई जा सके।
Posted On : 19 Jul, 2022